Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात एवं कोतवाली पुलिस ने सामतपुर तिराहे पर लगाया वाहन चेकिंग अभियान लोगों को किया जागरूक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया गया है।जिसके तहत यातायात विभाग की ओर से कई जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल के नेतृत्व में यातायात विभाग के प्रभारी वीरेंद्र कुमरे व कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर अमर वर्मा के साथ पुलिस बल ने सामतपुर तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया एवं लोगों को यातायात का पाठ भी पढ़ाया।
             सामतपुर तिराहे पर खड़े होकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की ओर से गाड़ियों में स्टीकर चिपका कर लोगों को नशे में वाहन न चलाने, क्रॉसिंग लेन का उपयोग करने, हेलमेट लगाने एवं कार में सीट बेल्ट पहन के लिए जागरूक किया गया हैं।
          वहीं शहर के कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की और से जागरूक वाले बैनर और पोस्टर भी लगवाए गए।जिससे रोड एक्सीडेंट की घटना में कमी लाई जा सके और सड़क दुर्घटना न हो। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली असमय मौतों को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments