Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिले के शिक्षक नरेंद्र पटेल को मिलेगा शिक्षाविद गीजुभाई सम्मान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा संचालित अभियान मेरा विद्यालय मेरी पहचान अंतर्गत विद्यालय को आनंद घर बनाए जाने के परिणाम स्वरुप भोपाल स्थित मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर हाल में दिनांक 20 दिसंबर 2022 को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी के द्वारा नरेन्द्र प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय हाई स्कूल दुलहरा के द्वारा विद्यालय को आनंद घर बनाए जाने के परिणाम स्वरूप शिक्षाविद गीजुभाई सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।सम्मान समारोह में सम्मान-पत्र,श्रीफल एवं मेडल प्रदान किया जाएगा।स्मरणीय है शिक्षक नरेन्द्र पटेल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के परिणाम स्वरूप मार्च 2007 में राज्य स्तरीय आचार्य सम्मान एवं शिक्षक दिवस 5 सितंबर, 2010 को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।साथ ही 5 सितंबर, 2011 को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा भी ये सम्मानित हो चुके हैं।वर्तमान में ये हिंदी विषय के जिला स्रोत शिक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ छात्रवृत्ति के जिला नोडल अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
            श्री पटेल के सम्मानित होने पर शिक्षा जगत से जुड़े सभी व्यक्तियों एवं इनके इष्ट मित्रों में खुशी की लहर व्याप्त है एवं सभी शिक्षकों ने इन्हें बधाई एवं शुभकामना दी है।

Post a Comment

0 Comments