(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर में नगर पालिका द्वारा संचालित वाचनालय खोला गया है।लेकिन नगर पालिका परिषद के गठन के कई माह बाद भी लाइब्रेरी को नए सिरे से संचालित करने के लिए कोई सुध नहीं ली जा रही है।वर्ष 1984 से अनूपपुर में पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है लेकिन पिछले छह माह से वाचनालय परिसर के मुख्य द्वार पर ताला जब से लगा है दोबारा अभी तक नहीं खोला जा सका है।शाम के समय इस लाइब्रेरी को पाठकों के लिए खोला जाता था नगरपालिका के कर्मचारी यहां की व्यवस्था देखते थे।लेकिन अब लाइब्रेरी के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। नगर पालिका परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और ना ही यहां के अधिकारी।शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक एक कमरे में संचालित वाचनालय में युवा वर्ग के साथ ही बड़े बुजुर्ग सभी यहां सामान्य रूप से समाचार पत्र के साथ ही विभिन्न साप्ताहिक,मासिक पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने आया करते थे।जो शाम को लाइब्रेरी की तरफ जाते हैं लेकिन उन्हें बंद मिल रहा है।जिससे पढ़ने की जो जिज्ञासा कई वर्षो से बनी हुई थी मौका न मिलने से विचलन पैदा हो रही है और जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी भी।कहते हैं जो शहर जितना ज्यादा शिक्षित होता है उस क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होता है। लेकिन दुर्भाग्य है अनूपपुर में नगर पालिका द्वारा संचालित एकमात्र पंडित शंभूनाथ शुक्ला स्मारक लाइब्रेरी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण अब पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार है।
शहर के पाठकों में बड़ी उम्मीद थी कि नगर पालिका में चुने गए प्रतिनिधि लाइब्रेरी की समस्या का समाधान जल्द करेंगे। लेकिन कई माह गुजर गए इस दिशा में कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है।युवावर्ग में पढ़ने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नगर की एकमात्र पंडित शंभूनाथ शुक्ला स्मारक लाइब्रेरी ही बड़ा सहारा थी।मंहगी से मंहगी किताबें और पत्रिकाएं निशुल्क में पढ़ने को मिल जाती थी।
इनका कहना है-
यह जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं थी वर्तमान में अनूपपुर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी नहीं है।पुस्तकालय व्यवस्था प्रारंभ कराने वह पूरी जानकारी लेकर पहल करेंगी।
नेहा जायसवाल
डूडा प्रभारी अनूपपुर
लाइब्रेरी को फिर से संचालित करने की योजना तैयार की जा रही है।परिषद गठन के पूर्व से लाइब्रेरी का संचालन नहीं हो पा रहा था,जल्द ही आमजन के लिए लाइब्रेरी प्रारंभ की जाएगी।
अंजुलिका सिंह
अध्यक्ष नपा.अनूपपुर
0 Comments