Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिनांक 11 दिसंबर 2022 को नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित

की जाएगी।इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है। 
                ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं।कुल बैठने की क्षमता 1128 है।
      प्रथम दिन यह ट्रेन उदघाटन स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी इसके पश्चात यह अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। 
                  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिंग, कैंसलेशन, रिफंड आदि के लिए अन्य नियम और शर्तें शताब्दी ट्रेनों के अनुसार होंगी।वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का अग्रिम आरक्षण शुरू कर दिया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं-न्यू वंदे भारत रेक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा "मेक इन इंडिया" के तहत स्वदेशी रूप से निर्मित एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है,और विमान जैसी यात्रा अनुभव प्रदान करता है।यह उन्नत और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित 'कवच' ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली शामिल है।सभी कोच स्वचालित दरवाजों, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और बहुत आरामदायक बैठने से सुसज्जित हैं । सभी शौचालय बायो-वैक्यूम प्रकार के हैं।प्रत्येक कोच में गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय पदार्थ परोसने की सुविधा के साथ पेंट्री है।इसमें वाई-फाई सामग्री ऑन-डिमांड सुविधा भी है और प्रत्येक कोच यात्री सूचना और इंफोटेनमेंट प्रदान करने वाली 32 ”स्क्रीन से सुसज्जित है।विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए, ब्रेल अक्षरों में सीट नंबर के साथ सीट हैंडल, सभी कक्षाओं में बैठने वाली सीटें और एक्जीक्यूटिव कारों में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें प्रदान की गई हैं।इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी दिए गए हैं, जिनमें रियर व्यू कैमरे भी शामिल हैं । 
    नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उदघाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 11 दिसंबर’ 2022 को नागपुर से 09.30 बजे  झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।आईसीएफ, चेन्नई, तमिलनाडु में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस  प्रीमियम ट्रेन सेवा अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं, उन्नत सुरक्षा तकनीक के साथ देश में रेल यात्रा के भविष्य का प्रतीक है,इस प्रकार यह यात्रा के अनुभव को फिर से परिभाषित करती है।

Post a Comment

0 Comments