Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तुलसी महा.मे एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला रिसेंट ट्रेन्ड्स इन केमिकल साइन्सेस पर संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर,में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला,विषय-रिसेंट ट्रेन्ड्स इन केमिकल साइन्सेस का आयोजन  7 दिसंबर 2022 को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  प्रो.एम. के.भटनागर विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र पंडित एस.एन. एस.शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.तन्मय कुमार बोरई, विभागाध्याम रसायनशास्त्र आई.जी.एन.टी.यू वि.वि. अमरकंटक रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के.सन्त, ने की।
          मुख्य अतिथि प्रो.भटनागर ने अपने वक्तव्य में फ्लाई एैस' के संबंध में बताया कि विभिन्न जीवों एवं पर्यावरण पर इसके प्रभाव अत्याधिक हानिकारक होते है जो विभिन्न बीमारीयों, प्रदूषण का कारक बनते हैं। विशिष्ट अतिथ प्रो. थोरई  ने नैनो मटेरियल्स के बारे बताया कि अनुसंधान में यह कैसे प्रयोग में लाया जाता है तथा इसके माध्यम से नये अनुसंधान करते हुये जीवनोपयोगी औषधिया एवं उपकरण बनाये जाते है।उन्होंने बताया कि अमरकंटक क्षेत्र में मौजूद गुलबकावली से निकले अर्क में मौजूद विभिन्न रसायन को संरक्षित कर अनुसंधान में प्रयोग में लाया जा रहा है।अंत में कार्यक्रम का समापन डा.बृजेन्द्र सिंह,संयोजक के द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया,इस अवसर पर कार्यशाला में आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डा.देवेन्द्र सिंह बागरी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.संगीता वासरानी, डॉ. दुर्गेश कुमार द्विवेदी, प्रो.दिवाकर शर्मा, प्रो.सूरज पारवानी प्रो. संजीव द्विवेदी, प्रो.मनीष पाण्डेय, प्रो.नन्दलाल गुप्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का  सफल संचालन डा.श्वेता श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

0 Comments