Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनसुनवाई में कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने की सुनवाई निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश


       (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया।
          जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 22 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। 
         जनसुनवाई में ग्राम चिल्हारी थाना चचाई के रामनाथ कोल ने ग्राम पंचायत चिल्हारी में पुलिया निर्माण में किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान कराने, वार्ड नं. 13 लहसुई कैंप कोतमा की सीता सिंह ने विद्युत बिल अधिक आने, ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी की सरपंच सन्नू कोल ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण रोके जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम विचारपुर की हिरण बाई ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती में गलत दस्तावेजों के आधार पर अन्य के चयन की जांच कराए जाने, ग्राम पिपरिया के दयाशंकर पटेल ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने तथा ग्राम रोइला के रामलाल महरा ने अपनी पुत्री के अंकसूची में महरा जाति का इन्द्राज कराए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। 
                   जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, टीएल के लंबित आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागवार लंबित शिकायत प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण कर आवेदकों को की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा है। कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नही होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रयास कर संतुष्टिपूर्वक समाधान सुनिश्चित करने को कहा है।

Post a Comment

0 Comments