(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक गुड गवर्नेंस सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला प्रमुखों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण कर जीजीडब्ल्यू पोर्टल पर प्रतिदिन की प्रगति दर्ज की जानी है। उदाहरण के तौर पर पहले दिन अगर 100 शिकायतों का निराकरण हुआ तो 100 दर्ज करना है एवं दूसरे दिन अगर 50 शिकायतों का निराकरण हुआ तब अगले दिन क्यूमुलेटिव 150 दर्ज करना है। जिले में सेवाओं जैसे कि लोक सेवा, समाधान एक दिन एवं जनसुनवाई (सेवा संबंधी) आवेदनों का निराकरण कर जीजीडब्ल्यू पोर्टल पर प्रतिदिन की प्रगति क्यूमुलेटिव दर्ज की जाना है। जिले से 3 नवाचारों/सुशासन पहलों पर संक्षिप्त लेख को पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जन शिकायतों के समाधान पर प्रतिदिन एक सक्सेस स्टोरी दर्ज करना है। अगले कुछ वर्षों में जिले के विजन से संबंधित जानकारी दर्ज की जाना है। 23 दिसम्बर को जिले के सभी विभागों के जिला प्रमुखों की उपस्थिति में सुशासन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन नर्मदा सभागार में अपरान्ह 12 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें सभी जिला अधिकारी, शिक्षाविद् आदि सम्मिलित होकर विगत 5 वर्षों में जिले में किए गए जीजीडब्ल्यू पोर्टल पर दर्ज नवाचारों पर चर्चा करेंगे। सुशासन सप्ताह के तहत सभी जिला अधिकारियों को संबंधित फोटो, वीडियो एवं अन्य जानकारी जिला प्रबंधक, लोक सेवा को प्रेषित करेंगे, जिससे जानकारी शासन स्तर पर प्रेषित की जा सकेगी। विभागीय जिला अधिकारियों को सुशासन सप्ताह के तहत प्रतिदिन संबंधित फोटो, वीडियो एवं अन्य जानकारी जिला जनसम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
0 Comments