Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भाकपा राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बिजली बिलों में गड़बड़ी,कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर बोला हमला

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने विगत अनेक महीनों से प्रदेश में बिजली के बिलों में गड़बड़ियों और अनियमितताओं को खत्म करने की माँग की है। इसके अलावा बिजली की बड़ी हुई दरों को वापिस लेने और किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की माँग की है।
                      भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पर्याप्त बिजली होने के बावजूद विद्युत संकट और कटौती देखने के लिये मिल रही है। ग्रामीण और शहरी नागरिक इससे बहुत परेशान हैं। इसके अलावा बिजली के बिलों में लगातार गड़बड़ी और अनियमितताओं के चलते सामान्य परिवारों में भी हजारों के बिजली बिल आ रहे हैं और गरीब लोग कर्ज लेकर बिजली के बिल चुकाने के लिये बाध्य हैं ताकि बिजली कट न जाये। विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा संवेदनहीन रवैया अपनाया जाता है और गलत बिल जमा न किये जाने पर वाकई कनेक्शन काट दिया जाता है। 
कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि यह सब निजीकरण के दुष्परिणाम हैं और म.प्र. विद्युत मण्डल को अनेक कंपनियों में विभाजित कर देने से उनकी जवाबदेही खत्म हो गई है और पूरी तरह से मुनाफे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार एक तरफ तो संबल योजना के माध्यम से सस्ती बिजली के दावे करती है और दूसरी तरफ देश मे सर्वाधिक मंहगी घरेलू बिजली प्रदान करती है। 
            इसलिये सीपीआई मांग करती है कि बिजली बिलों में गड़बड़ी को रोकने के लिये तुरन्त कदम उठाए जाएं ताकि मध्यमवर्गीय परिवार बिजली के बिल भर सकें। बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए और सिंचाई के मौसम में किसानों को पर्याप्त समय तीन फेस बिजली प्रदान की जाए।

Post a Comment

0 Comments