Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्रामीण अंचलों में सुचारू विद्युत व्यवस्था हो जाने से व्यवसाय के मार्ग प्रशस्त होंगे-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कई वर्षों से देवहरा,धीरौल,पटना के लोग मांग कर रहे थे कि हमारे यहां बिजली बुढार से आती है। जिसके चलते बिजली कई बार गोल हो जाती है,ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं,डीई अनूपपुर एवं शहडोल में बैठते हैं। जिससे विद्युत

व्यवस्था सुधरबाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में सुचारू विद्युत व्यवस्था हो जाने से व्यवसाय के मार्ग प्रशस्त होंगे।
                   उक्त आशय के विचार नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र देवहरा का भूमिपूजन करने के उपरांत मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि उन्होंने तय किया था कि देवहरा, धीरौल के बीच में जरूर सब स्टेशन की मंजूरी कराऊंगा। उन्होंने कहा कि बताते हुए प्रशंसा हो रही है कि 2 करोड़ 93 लाख से यह सब स्टेशन बनेगा और आने वाले समय में देवहरा, धीरौल, पटना के आसपास के 15-20 गांव मैं बिजली की कोई समस्या नहीं होगी।क्योंकि सबस्टेशन नहीं होने के कारण परेशानी होती थी लेकिन सब स्टेशन बन जाने के बाद यहां 24 घंटे आदमी रहेंगे जो आप लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे।उन्होंने कहा कि किसान भाई सिंचाई करना चाहेंगे तो ट्यूबवेल,पंप भी लगा सकते हैं।उन्होंने कहा कि अब देवहरा कस्बा टाइप का बन रहा है यहां पर अब लोग बेल्डिंग की छोटी दुकान खोल सकते हैं कोई छोटी बड़ी फैक्ट्री लगा सकते हैं। सब स्टेशन बन जाने से आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी इस उद्देश्य को लेकर यहां पर सब स्टेशन का भूमि पूजन किया गया है।उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि 1 वर्ष में यह काम पूरा हो जाएगा।1980 में जब पहली बार विधायक बना था तो कहीं भी बिजली के खंभे नहीं थे दो चार जगह बिजली थी।धीरौल,खमरिया आठवीं तक स्कूल नहीं था पांचवी तक शिक्षा मिल रही थी। शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछड़ा था।जहां फिर आठवीं तक स्कूल प्रारंभ कराई गई। सड़कों का एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर अभाव था अब तो मोहल्ला मोहल्ला में सड़के बनने लगी है नदी नालों पर पुल पुलिया नहीं थी अब हर जगह पुल पुलिया दिखने लगी है।अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले सभी धर्म,जाति के लोगों को साथ लेकर चलने का हमेशा मेरा उद्देश्य रहता है विकास के साथ आगे बढ़ना हमारा उद्देश्य है।किसी भी राजनीतिक दल के लोग हो सभी का कार्य हम करते हैं समानता के साथ सभी आगे बढ़े सभी की समस्याओं का समाधान हो नीति से हटकर मैं कोई कार्य नहीं करता।उन्होंने कहा कि परासी में सब स्टेशन बन गया था यहां का काफी दिन से सैंक्शन था लेकिन अब भूमि पूजन के बाद 1 वर्ष के अंदर सब स्टेशन तैयार हो जाएगा और बिजली मिलने लगेगी।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जल्दी से जल्दी इस क्षेत्र के लोगों को बिजली मिलने लगे। उन्होंने बिजली विभाग, राजस्व एवं जनप्रतिनिधियों को इसके लिए बधाई दी।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान 17 दिसंबर को खूंटाटोला आ रहे हैं जिसके लिए 12 तारीख को मैंने पूरे जिले के अधिकारियों की बैठक खूंटाटोला में आयोजित की है।उन्होंने कहा कि 17 तारीख को ही 660 मेगावाट के चचाई में पावर हाउस का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री से कराएंगे।जिससे 5000 युवकों को रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास तेजी के साथ हो रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी कमियां होगी उसे भी दूर की जाएंगी।
                    आरआरडीएस योजनांतर्गत प्रस्तावित नवीन 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र देवहरा के भूमिपूजन कार्यक्रम में  अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरें,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम,वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास पुरी,उदय सिंह,राकेश गुप्ता,बरगवां नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता, उपाध्यक्ष राज तिवारी, अनिल पटेल,पुरुषोत्तम पटेल सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments