(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में स्व- सहायता समूहों द्वारा नित नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। ऐसा ही अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है विकासखंड पुष्पराजगढ़ के स्व-सहायता समूहों ने, जल निगम अंतर्गत संचालित किरगी जल प्रदाय योजना में स्व- सहायता समूहों द्वारा जलकर वसूली का कार्य किया जा रहा है। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में गत वर्ष से 33 ग्रामों में जब से स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा जलकर की वसूली प्रारंभ की गयी है, तब से अब तक 15.23 लाख रु. से ज्यादा की वसूली की जा चुकी है। स्व-सहायता समूहों को सौंपे जाने से पूर्व इन ग्रामो में उपभोक्ताओं से लाखों रुपये की वसूली समूहों के लिये एक चुनौती वाला कार्य था, लेकिन समूहों ने वो काम कर दिखाया जो आसान नहीं था। समूहों ने कुछ ही माह में न सिर्फ लाखों रुपये की वसूली कर डाली बल्कि जल प्रदाय में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को जल निगम तक पहुंचाने एक सेतु का कार्य भी किया। कार्य मे समूहों की संलग्नता से ग्रामीण उपभोक्ताओं के मन मे एक विश्वास भी आया कि अब जल प्रदाय से संबंधित किसी भी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द होगा। आम जनों की आशाओं पर खरा उतरते हुये जल कर वसूली में संलग्न समूह सदस्यों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल निगम के अधिकारियों कर्मचारियों तक पहुंचाकर समय से निराकरण करवाया, जिससे ग्राम के लोगों का विश्वास समूहों पर स्थापित हुआ और जलकर वसूली का कार्य आसान हो गया।
जलकर वसूली का कार्य न सिर्फ स्व-सहायता समूहों की आय को बढ़ाने एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने हेतु बेहतर वैकल्पिक स्त्रोत बना है बल्कि स्व-सहायता समूह सदस्यों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है। विदित हो कि जलकर वसूली में संलग्न स्व- सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व में सीधा संवाद भी किया जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने समूह की सांस्कृतिक प्रस्तुति व कार्यो से प्रभावित होकर पारितोषिक के रूप में ग्राम हर्राटोला के स्व सहायता समूह को दस हजार रुपये प्रदान किया गया है, जिससे समूह की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु संगीत वाद्य यंत्र खरीद सकेंगी।
जलकर वसूली का कार्य न सिर्फ स्व-सहायता समूहों की आय को बढ़ाने एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने हेतु बेहतर वैकल्पिक स्त्रोत बना है बल्कि स्व-सहायता समूह सदस्यों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है। विदित हो कि जलकर वसूली में संलग्न स्व- सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व में सीधा संवाद भी किया जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने समूह की सांस्कृतिक प्रस्तुति व कार्यो से प्रभावित होकर पारितोषिक के रूप में ग्राम हर्राटोला के स्व सहायता समूह को दस हजार रुपये प्रदान किया गया है, जिससे समूह की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु संगीत वाद्य यंत्र खरीद सकेंगी।
0 Comments