(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर सार्वजनिक मंच ने फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद किए जाने से उत्पन्न समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।नगर सर्वजनिक मंच ने फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का स्वागत किया है लेकिन पूरी तरह से फाटक बंद होने के कारण आम नागरिक जैसे पैदल चलने वाले,साइकल से स्कूल जाने वाले बच्चे,कालेज जाने वाले बच्चे,न्यायालय एवं तहसील जाने वाले वकील,आम नागरिक,छोटे-मोटे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय जाने वाले पत्रकार बघु एवं भारत ज्योति स्कूल, नर्सिंग कालेज, यूथ कालेज,कन्या स्कूल,नगर पालिका, बैंक, बस स्टैंड, स्टेशन आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यदि रेलवे फाटक पदयात्री दो पहिया वाहन के लिए खोल दिया जाए तो समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगा।अभी सभी को घूमकर अंडर ब्रिज होते हुए आना जाना पड़ रहा है जहां पर वाहनों का काफी दबाव है काफी भीड़ बढ़ जाने से बड़े वाहनों से खतरा बना रहता है।एवं कई घटनाएँ भी हो चुकी है।अनूपपुर दो भाग में बढ़ने से व्यापार भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है।
नगर सार्वजनिक मंच ने कलेक्टर को सुझाव देते हुए कहा है कि वार्ड नं. 11 शंकर मंदिर चौराहा के सामने से जो रास्ता सिद्ध बाबा,जमुनिहा टोला होकर सीधे फाटक से मिलता है एवं वार्ड नं 09 से रास्ता रेल्वे सब स्टेशन होकर सीधे तहसील न्यायलय एवं कालेज को जाता है इस मार्ग से आवागमन प्रारंभ किया जाए।इसी तरह रेलवे फाटक बाजार तरफ वार्ड नं. 07 से सूर्योदय होटल,पुराना गणेश टाकीज के बगल से लगी हुई सी.सी.रोड जो सीधे आर.एम.जी. होटल बस स्टैण्ड को निकलती है। इस रूट से आवागमन प्रारंभ कर दिया जाए।इससे ठेकेदार का कोई काम प्रभावित नही होगा,न ही किसी कार्य से दुर्घटना होने की संभावना होगी।
रेलवे फाटक तहसील तरफ बृजधाम के सामने और बाजार तरफ सूर्योदय होटल के सामने बेरीकेट कर दिया जाये जिससे कि ठेकेदार का काम प्रभावित न हो। आगे जब भी कभी रेल्वे पुल खड़ा करता है रेल फाटक के पास उस बीच कुछ दिन के लिये पूरा फाटक बंद कर दिया जाए जिससे हमे कोई आपत्ति नही होगी।एवं पुराना रेल्वे पुल जो थाना के सामने से तोड़ दिया गया है उसे बनवा दिया जाए ताकि आमजन को सुविधा प्रदान होवें।
नगर सर्वजनिक मंच ने कलेक्टर से मांग की है कि सुझाए गए मार्ग का परीक्षण करा कर आम नागरिको के हित में आवागमन की अनुमति प्रदान की जाए।
नगर सार्वजनिक मंच ने कलेक्टर को सुझाव देते हुए कहा है कि वार्ड नं. 11 शंकर मंदिर चौराहा के सामने से जो रास्ता सिद्ध बाबा,जमुनिहा टोला होकर सीधे फाटक से मिलता है एवं वार्ड नं 09 से रास्ता रेल्वे सब स्टेशन होकर सीधे तहसील न्यायलय एवं कालेज को जाता है इस मार्ग से आवागमन प्रारंभ किया जाए।इसी तरह रेलवे फाटक बाजार तरफ वार्ड नं. 07 से सूर्योदय होटल,पुराना गणेश टाकीज के बगल से लगी हुई सी.सी.रोड जो सीधे आर.एम.जी. होटल बस स्टैण्ड को निकलती है। इस रूट से आवागमन प्रारंभ कर दिया जाए।इससे ठेकेदार का कोई काम प्रभावित नही होगा,न ही किसी कार्य से दुर्घटना होने की संभावना होगी।
रेलवे फाटक तहसील तरफ बृजधाम के सामने और बाजार तरफ सूर्योदय होटल के सामने बेरीकेट कर दिया जाये जिससे कि ठेकेदार का काम प्रभावित न हो। आगे जब भी कभी रेल्वे पुल खड़ा करता है रेल फाटक के पास उस बीच कुछ दिन के लिये पूरा फाटक बंद कर दिया जाए जिससे हमे कोई आपत्ति नही होगी।एवं पुराना रेल्वे पुल जो थाना के सामने से तोड़ दिया गया है उसे बनवा दिया जाए ताकि आमजन को सुविधा प्रदान होवें।
नगर सर्वजनिक मंच ने कलेक्टर से मांग की है कि सुझाए गए मार्ग का परीक्षण करा कर आम नागरिको के हित में आवागमन की अनुमति प्रदान की जाए।
0 Comments