(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 20 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण विषय पर म.प्र. ऊर्जा विकास लिमिटेड शहडोल के सहयोग से शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर द्वारा चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा साक्षरता एवं ऊर्जा बचत हेतु विभिन्न उपायों, वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों के इस्तेमाल इत्यादि विषय पर भाषण एवं चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जबलपुर के प्रभारी शत्रुधन शुक्ला, मॉडल स्कूल अनूपपुर के प्राचार्य एस.के.परस्ते, शिक्षकगण आदि का सहयोग सराहनीय रहा। भाषण प्रतियोगिता में कुमकुम रजक ने प्रथम, प्रिया पटेल ने द्वितीय तथा रिचा श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान अर्जित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विनीत कुमार ने प्रथम, दिव्यांश राठौर ने द्वितीय तथा पीयुष महरा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
उक्ताशय की जानकारी म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जिला शहडोल एवं अनूपपुर के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
उक्ताशय की जानकारी म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जिला शहडोल एवं अनूपपुर के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 Comments