Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय नाबालिग ने घर में लगाई फांसी,पुलिस कर रही मामले की जांच

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 बिहारी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से घर मे पंखे में लटक कर फांसी लगा ली। जिसकी अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई।घटना की जानकारी पर जिला चिकित्सालय पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।समाचार लिखे जाने तक नाबालिक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
             इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 बिहारी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिक प्रवीण पिता सूरजभान सिंह जो अपनी मां सरिता सिंह के साथ रहता रहा है।मां सरिता सिंह जिला चिकित्सालय के सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ है।मां गुरुवार की रात ड्यूटी पर रही इसी दौरान रात 10.32 पर प्रवीण में अपने साथी हिमांशु को फोन कर यह कहा कि मां का ख्याल रखना वह मजाक समझ रहा था फिर उसके घर आकर देखा तो घर के अंदर से दरवाजा बंद रहा।
                 जिसकी सूचना उसकी मां एवं मोहल्ला वासियों को दिए जाने पर सभी के पहुंचने वह दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि प्रवीण कमरा मे पंखे में फांसी लगाकर लटका हुआ है।जिसे आनन-फानन में परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूिटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी को दी।तथा देर रात होने के कारण मृतक प्रवीण के शव को फ्रीजर में रखा गया।शुक्रवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूिटी डॉक्टर से पी.एम.कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान मृतक के दोस्त हिमांशु सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात 10.32 बजे प्रवीण ने उसे फोन कर इतना कहा कि मां का ख्याल रखना जिसे वह मजाक समझ कर फिर वापस प्रवीण को फोन किया तो प्रवीण फोन नहीं उठाया।जिसे गंभीरता से लेते हुए वह प्रवीण के घर गया तो दरवाजा अंदर से बंद रहा है।इस बीच प्रवीण की मां एवं मोहल्ले के लोगों को बताए जाने पर उनके आने से दरवाजा खोल कर देखा गया तो प्रवीण कमरे के अंदर पंखे में फांसी लगाकर लटका हुआ रहा है।जिसे उतार कर देर रात जिला चिकित्सालय लाया गया।समाचार लिखे जाने तक मृतक प्रवीण के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments