Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हर घर नल से जल मिलने से पटनाकला के ग्रामीणों में प्रसन्नता के भाव पीएम,सीएम का जताया आभार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) 15 अगस्त 2019 को नई दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन कार्यक्रम लागू करने की घोषणा की थी।जिसका क्रियान्वयन 1 अप्रैल 2020 से सम्पूर्ण देश के साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। इस महत्वाकांक्षी मिशन से अनूपपुर जिला भी लाभान्वित हुआ।   
             अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 23 कि.मी. की दूरी पर स्थित है ग्राम पटनाकला।ग्राम की जनसंख्या 2490 है जिसमें 471 परिवार निवासरत हैं।जिनमें 271 परिवार जनजातीय समुदाय के हैं।जल जीवन मिशन के तहत इस गांव में कार्य होने के पूर्व ग्रामवासियों को पानी के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती थी।जिससे लोगों का बहुमूल्य समय व्यर्थ होता था। इस गांव के 471 घरों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल के तहत पाईप लाईन बिछाकर घरेलू नल कनेक्‍शन से अब पेयजल उपलब्ध कराया जाने लगा है।
                हर घर नल कनेक्‍शनों से सतत् रूप से स्वच्छ एवं सुरक्षित जल प्रदाय हो रहा है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को फील्ड टेस्ट किट (एफटीके) प्रदाय किया गया है।ग्राम की 5 महिलाओं को जल परीक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया है,ताकि वह निश्चित समय अंतराल पर प्रदाय होने वाले जल का परीक्षण करती रहें।ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (बीडब्ल्यूएससी) का गठन किया गया है। समिति योजना के संचालन, संधारण हेतु उत्तरदायी होगी। समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है।
                 इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के उपाध्यक्ष व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन मेें अनूपपुर जिले में हर घर नल से जल के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य किया जा रहा है।आगामी समय में इसके बेहतर परिणाम परिलक्षित होंगे।उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किए जा रहे हैं। 
          जिले के जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम पटनाकला की महिलाएं अपने घरों में नल से जल की प्राप्ति होने पर प्रसन्न हैं।उन्होंने सरकार के इस भागीरथी प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments