Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप करें उपयोग,अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट,एमएसटी जारी व नवीनीकरण करें

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने,शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने तथा कैशलेस प्रणाली को बढावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग,सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है।यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे आसानी के साथ त्वरित अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं।इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त किये जा सकते हैं।  
       उल्लेखनीय है कि स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए इसके दायरे को 05 किमी. से बढ़ाकर 20 किमी. भी कर दिया गया है,अर्थात यात्रीगण 20 किमी. की दूरी से भी इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं । 
      रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि त्वरित घर बैठे आसानी से इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने की इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठावें। 
यूटीएस मोबाइल ऐप द्वारा सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने के तरीके-गूगल प्ले स्टोर,एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।लॉगिन आई.डी.मोबाइल नं.रजिस्टर्ड करें तथा मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट,सीजन टिकट,प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)टिकट के भुगतान हेतु आर-वायलेट का उपयोग करें।आर-वायलेट   को डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,यू.पी.आई,अथवा यू.टी.एस. काउण्टर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।आर-वायलेट के अलावा डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,यू.पी.आई द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments