(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ठंड के शुरू होते ही प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने कपड़ा बैंक अभियान को पुनः प्रारंभ करते हुए पुष्पराजगढ़ के बैगा बाहुल्य वनग्राम,बैगानटोला,ग्राम पंचायत बेन्दी और डूमरटोला ग्राम पंचायत थमरदर में लगभग 250 बैगा आदिवासियों को कपड़ा प्रदान किया गया।जहाँ एक ओर गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों ने टीम को अपना खूब आशीर्वाद दिया।कपड़ा बैंक के कार्यकर्ताओं द्वारा घरों से एवं नये, पुराने कपड़ों का संग्रहण कर उनकी साफ सफाई व मरम्मत कार्य कर उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं।गौरतलब है कि प्रणाम नर्मदा युवा संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवा का कार्य कर रहे हैं।
कपड़ा बैंक-छोटा
प्रयास बड़ी आस
प्रयास बड़ी आस
स्वयं सेवी संस्था प्रन्यूस द्वारा संचालित कपड़ा बैंक विगत 7 वर्षो से इस क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है।अभी तक 85 हजार जोड़ी से ज्यादा कपड़ो का वितरण संस्था द्वारा किया जा चुका है।संस्था का उद्देश्य है की हर जरूरतमंद को कपड़ा मिले कोई भी व्यक्ति कपड़े के अभाव में कष्ट न
भोगे।
भोगे।
कार्य को मिल रही
सराहना और सहयोग
सराहना और सहयोग
संस्था के द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य को देखते हुए अमरकंटक विश्वविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा पुराने कपड़ो को फेकने के बजाए अब साफ धुलकर संस्था को दे दिया जाता है।इसी तरह बिलासपुर,जबलपुर,शहडोल,अनूपपुर, बनारस सहित कई नगरों से कपड़े एकत्र किये जाते हैं।इस कार्य की सराहना विभिन्न वर्गों द्वारा कि जा रही है।इस बार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा 400 से अधिक कपड़े प्रदान किया गया था जिसे वितरित किया गया है।
नर सेवा नारायण सेवा
सुदूर वन में बसे ग्रामों तक कोई अधिकारी,नेता व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की सुध लेने तक नही जाते।ऐसे जगहों का चयन कर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा हर कठिनाइयों को लांघते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदान करवाया जा रहा है।सर्पदंश जागरूकता अभियान,माहवारी स्वच्छता अभियान आदि चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जो सच्चे अर्थों में सेवा कार्यों को दर्शाता है।
इस दौरान प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ता माखन सिंह धुर्वे,शिवकुमार,सुधीर बंजारा और परिवार एजुकेशन सोसायटी सस्ता के क्लस्टर कॉर्डिनेटर देवेंद्र तिलगाम,मेहरचंद्र,मल्लिकार्जुन मरावी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ता माखन सिंह धुर्वे,शिवकुमार,सुधीर बंजारा और परिवार एजुकेशन सोसायटी सस्ता के क्लस्टर कॉर्डिनेटर देवेंद्र तिलगाम,मेहरचंद्र,मल्लिकार्जुन मरावी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments