(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) बाल दिवस के दिन एक परिवार में खुशियों की ठिकाना नही रहा। करगी रोड कोटा छत्तीसगढ़ की 6 वर्षीय बालिका बीना झारिया और उनकी दादी के लिए बाल दिवस खुशियां लेकर आया।विगत एक माह से घर से भटक कर अनूपपुर पहुंच गई बीना को बाल दिवस पर पुनःअपना घर मिल गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में बाल विकास सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर संचालित बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में बाल कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।बालिका बीना उम्र लगभग 6 वर्ष करीब एक माह पहले रेलवे स्टेशन के पास भटकते हुए मिली थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को संरक्षण में लेकर वन स्टॉप सेन्टर में प्रवेशित कराया गया था। बालिका की काउंसलिंग शुरु कर उसके परिवार वालों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। बालिका सही तरीके से अपने परिजनों का पता नही बता पा रही थी। जिस पर समिति द्वारा बालिका के परिजनों को तलाश करने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। बालिका से लगातार बातचीत कर उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास किया जाता रहा। बालिका से मिली जानकारी के आधार पर आसपास की जानकारी के प्रयास किए गए। कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग जायसवाल की मदद से पतासाजी करने पर परिजनों तक सम्पर्क स्थापित किया गया। कोटा पुलिस के सहयोग से बच्ची बीना को बाल दिवस पर दादी को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों की खुशी और दुगुनी हो गई, क्योंकि कल बालिका बीना का जन्म दिन भी है। बीना अपने परिजनों के साथ जन्म दिन मनाएगी।
0 Comments