(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों अमरकंटक प्रवास पर है।वह मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला पहुंची जहां उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा की राजनीति सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है।सत्ता की राजनीति भी अच्छी है,अगर भ्रष्टाचार मुक्त हो।उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और कहा कि अमरकंटक का छोटा सा हिस्सा छत्तीसगढ़ के पास है पहले वे उसे ही संवार ले बाद में सारे अमरकंटक को छत्तीसगढ़ में लेने की बात करें।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालत काफी दयनीय है वह आने वाले विधानसभा चुनाव में 15-20 सीट पा जाए जाए तो बहुत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए,जो विचार,सिद्धांत, तर्क और राजनैतिक लड़ाई में मजबूत होना चाहिए।उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।मैंने कभी राहुल गांधी को लेकर और विपक्ष को लेकर कभी उपहास नहीं उड़ाया।वहीं लड़कियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश में कानून का पालन हो रहा है।लड़के लड़कियों और उनके माता पिता को सतर्क रहना चाहिए। सुश्री उमा भारती ने कहा कि धर्म किसी को खुश या नाखुश करने के लिए नहीं होता। विकास ही एक मात्र एजेंडा होना चाहिए धर्म आस्था का विषय है।
0 Comments