Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आमाडाड खुली खदान के उत्पादन व परिवहन में अवरोध पैदा करने वालों के विरुद्ध हो कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)   

अनूपपुर (अंंचलधारा) एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना द्वारा अधिग्रहित भूमि के बदले रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा कोयला उत्पादन परिवहन में बाधा उत्पन्न करने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही है।स्थानीय परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा एवं एसडीओपी कोतमा व तहसीलदार कोतमा द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ समझाईस के बाद भी कुछ लोगों द्वारा कालरी प्रबंधन के कार्य में अवरोध पैदा किया जा रहा है।जिनमें महिला एवं पुरुषों द्वारा समूह बनाकर अप्रिय स्थिति निर्मित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।जबकि आमाडाड खुली खदान परियोजना में राजस्व विभाग द्वारा जनवरी 2022 से विधि संगत आवश्यक कार्रवाई लगातार प्रभावितों व कालरी प्रबंधन के साथ बैठक कर की गई है। 
                  कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा भी लगातार कालरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी इस संबंध में वार्तालाप की गई है।आमाडाड खुली खदान परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले रोजगार की मांग के संबंध में कलेक्टर द्वारा प्रभावितों,कालरी प्रबंधन आदि के साथ समय-समय पर बैठक कर प्रभावी निराकरण के प्रयास किए गए।अपात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन कर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कोयला उत्पादन परिवहन प्रभावित हो रहा है।लगातार कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और कानून व्यवस्था के प्रभावित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी घटना क्रम की लिखित जानकारी दी गई है उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्राम निमहा के कुछ तत्वों के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को गैरकानूनी तरीके से आमाडाड खुली खदान परियोजना के पी–06 पैच एवं विभागीय पैच का खनन कार्य परिवहन कार्य एवं खान के सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सेवाओं आदि को बंद कराने के संबंध में एफआईआर पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने हेतु लेख किया गया है।

Post a Comment

0 Comments