Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खेल से मनुष्य सदैव स्वस्थ एवं फुर्तीला रहता है-फुन्देलाल

 

हर्रा टोला में फुटबॉल टूर्नामेंट
 का समापन समारोह संपन्न
 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)     

अनूपपुर (अंंचलधारा) ग्राम पंचायत हर्रा टोला में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को रहे। इसके साथ ही समापन कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी,थाना प्रभारी नरेंद्र पाल,पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जनपद अध्यक्ष विमला मरावी,पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडे के साथ ही जनपद सदस्य,सरपंच,पंच, वरिष्ठ नागरिक गण एवं ग्रामवासी फुटबॉल के प्रेमी भारी। संख्या में उपस्थित रहे।टूर्नामेंट के संरक्षक राजेश जयसवाल, अध्यक्ष रामवती, सरपंच, उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच बबलू जायसवाल तथा फुटबॉल खिलाड़ी ग्राम के उपस्थित रहे।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अंग है जिससे मनुष्य सदैव स्वस्थ एवं फुर्तीला रहता है। उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ की फुटबॉल खेल में एक अलग पहचान है जो यहां सर्वाधिक खेला जाता है। इस खेल को खेलने बच्चे मैदानों में निकल निकल पड़ते हैं और फुटबॉल खेल का अभ्यास करते हैं।हमें पूरा भरोसा है कि आप सब अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें और अपने माता-पिता ग्राम जिला प्रदेश देश का नाम रोशन करें।खेल भी जीवन उपार्जन का एक साधन है। फुटबॉल को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि टीम भावना से खेल खेले और उसका प्रतिदिन अभ्यास करें और आपस में भाईचारा बनाए रखें।टूर्नामेंट के संयोजक संरक्षक सरपंच और उपसरपंच ग्राम पंचायत के नागरिक को मेरी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बच्चों को एक अवसर प्रदान किया।बच्चों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर आने वाले पीढ़ी को सीखने का अवसर दिया है।इसमें सभी को धन्यवाद देता हूं।प्रथम विजेता पौड़ी चौड़ी टीम अनूपपुर एवं द्वितीय विजेता ग्राम अमरोहा की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दी है। समापन कार्यक्रम में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments