Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर रेल मंडल के हिसाब से तय होते हैं ट्रेनों के स्टॉपेज,रेलवे बोर्ड नहीं सीपीटीएम करता है आदेश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल अपनी कमाई और अपना ओहदा ऊपर दिखाने के लिए कोयला परिवहन को प्राथमिकता देता है यह सभी जानते हैं।जिसके कारण कार्य चलता है अनूपपुर से शहडोल लाइन के मध्य लेकिन ट्रेन निरस्त की जाती है चिरमिरी से बिलासपुर लाइन की।इसके बाद लगातार रेलवे आंदोलन से बिलासपुर रेल मंडल रेलवे बोर्ड को स्टॉपेज का निशाना बनाकर केवल आश्वासन पर आश्वासन देते चला आ रहा है।लेकिन एक ऐसा पत्र हाथ लगा है जिसमें यह पता चलता है कि रेलवे बोर्ड स्टॉपेज नहीं देता बल्कि बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक के अनुमोदन के बाद स्टॉपेज की घोषणा करता है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के हस्ताक्षर युक्त पत्र क्रमांक- काम/ टीसी/ मांग एवं सुझाव/22/10 दिनांक 10/10/22 से यह स्पष्ट होता है कि यात्री गाड़ियों के विभिन्न स्टेशनों में ठहराव प्रदान करने के लिए मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ही काफी है।हाल ही में चंदिया एवं जैतहरी के रेल आंदोलन ने बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को मजबूर कर दिया जिसके चलते कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज घोषित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक बिलासपुर को भेजा गया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अपने पत्र में लेख किया है कि विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे रेल रोको के मद्देनजर निम्नलिखित गाड़ियों को ठहराव दिए जाने का प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अनुमोदित है।उन्होंने स्टेशन का नाम जहां ठहराव प्रदान किया जा सकता है उनके नामों का उल्लेख भी किया है जो प्रस्ताव दिया गया है उसमें ट्रेन नंबर-18235/36 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर चंदिया एवं करगी रोड में स्टॉपेज, ट्रेन नंबर 18234/33 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर का जैतहरी,करगी रोड में स्टॉपेज, ट्रेन नंबर 11751/52 रीवा-चिरमिरी-रीवा का चंदिया,नरोजाबाद में स्टॉपेज, ट्रेन नंबर 18247/48 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर का नरोजाबाद, जैतहरी, करगी रोड में स्टॉपेज, ट्रेन नंबर 15159/60 दुर्ग-छपरा-दुर्ग का चंदिया रोड स्टेशन में स्टॉपेज दिए जाने का प्रस्ताव पत्र के माध्यम से मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को दिया गया है।इससे यह स्पष्ट होता है कि रेलवे बोर्ड के पास कोई प्रस्ताव नहीं जाता सभी कार्य बिलासपुर के बिलासपुर में हो जाते हैं।बांधवगढ़ नेशनल पार्क का प्रमुख स्टेशन उमरिया है जहां आज भी रीवा-बिलासपुर-रीवा के स्टॉपेज के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया।अब उमरिया वासियों के आंदोलन का शायद बिलासपुर रेल मंडल इंतजार कर रहाहै। इन सब मुद्दों को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करना जनहित में उचित होगा।जब जाकर बिलासपुर रेल मंडल की मनमानी पर रोक लग पाएगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल 
गुप्ता जाएंगे उच्च न्यायालय


वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने बिलासपुर रेल मंडल एवं बिलासपुर जोन द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर विभिन्न मुद्दों के साथ उच्च न्यायालय जाएंगे।जहां याचिका दायर कर आम नागरिकों को केवल शहडोल संभाग ही नहीं पूरे भारत में ऐतिहासिक फैसला दिलाकर रेलवे के पुराने दिनों को वापस लाने में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।एवं रेलवे की मनमानी पर न्यायालय से रोक लगाने की मांग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments