Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ विधायक की पहल रंग लाई 34 साल बाद शास.महाविद्यालय के नवीन भवन के लिए राशि स्वीकृत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में निरंतर विकास को लेकर सतत प्रयासरत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के अथक प्रयासों के बाद शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के नवीन भवन निर्माण के लिए 34 साल बाद 7 करोड़ 99 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।निश्चित ही महाविद्यालय के नवीन भवन बनने से छात्र-छात्राओं को पर्याप्त जगह मिलेगी और विद्या अध्ययन करने के लिए एक अच्छा माहौल मिलेगा।
                   नवीन भवन निर्माण के संबंध में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई बार महाविद्यालय के नए भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की मांग की थी लेकिन राशि स्वीकृत नहीं की गई।इसके पश्चात उन्होंने विधानसभा में कई प्रश्न लगाए,ध्यानाकर्षण लगाए, शून्यकाल में मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि जब भी विधानसभा में बोलने का मौका मिला भवन निर्माण के संबंध में मांग करते रहे।आखिरकार मध्यप्रदेश की सरकार को नवीन भवन की स्वीकृति देनी पड़ी और बहु प्रशिक्षित शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ का नवीन भवन 7 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा।जिससे आदिवासी बहुल क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में एकमात्र महाविद्यालय जो की जर्जर अवस्था में संचालित है जिसमें 2,000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है।बैठक व्यवस्था और अध्ययन,अध्यापन कार्य में भी परेशानी हो रही थी इसके लिए अब राशि स्वीकृत हो जाने से सभी संकाय के क्लास सुव्यवस्थित ढंग से चल सकेंगे।    
                        पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी एवं उच्च शिक्षा मंत्री माननीय मोहन यादव जी के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने  देर से ही सही राशि स्वीकृत की।उन्होंने कहा कि निश्चित ही जब महाविद्यालय का भवन निर्माण होगा तो छात्र-छात्राओं को उसका पूरा लाभ प्राप्त होगा निश्चित ही उनमें एक नया उत्साह विद्या अध्ययन के लिए जागृत होगा जिससे उसके परिणाम भी सकारात्मक आएंगे।

Post a Comment

0 Comments