Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल से अनूपपुर जिले के चारो ब्लॉकों में वनवासी लीलाओं की होगी प्रस्तुतियां

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित "वनवासी लीलाओं" क्रमशः भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य की प्रस्तुतियां जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 89 जनजातीय ब्लॉकों में आयोजित किए जाने के क्रम में जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से दो दिवसीय वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं।प्रस्तुतियों की श्रृंखला में 27 अक्टूबर, 2022 सायं 07.00 बजे एस.ई.सी.एल.खेल ग्राउण्ड, भीमाग्राम कन्या स्कूल, बदरा में सुश्री सविता दाहिया, उमरिया द्वारा भक्तिमति शबरी और 28 अक्टूबर को दुर्गेश सोनी, कटनी द्वारा वनवासी लीला निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जायेगी। प्रस्तुति अंतर्गत 28-29 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्य़ालय, जैतहरी (अनूपपुर) मे, 29-30 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खेल मैदान गाँधी मंच, कोतमा (अनूपपुर) में भी इन दोनों ही वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इन दोनों ही प्रस्तुति का आलेख योगेश त्रिपाठी एवं संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है।यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments