Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सांसद के गृहग्राम कोयलारी में नहीं बनी सड़क कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं नौनिहाल,विडंबना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) कहते हैं जिस क्षेत्र के लोग शिक्षा के क्षेत्र में जागृत होंगे उस क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होता है लेकिन बड़ी विडंबना है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के स्वयं के गृहग्राम कोयलारी के ग्राम सिवनी संगम में स्थित प्राथमिक विद्यालय तक जाने के लिए सड़क न होने से नौनिहालों को कीचड़ भरे मार्ग से होकर स्कूल तक जाना पड़ता है।
                         इसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा कई बार जनपद के अधिकारियों से मामले की जानकारी देते हुए सड़क निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।लेकिन अब तक इस सड़क निर्माण के लिए बजट उपलब्ध नहीं कराया गया।इसके चलते कीचड़ भरे रास्ते से होकर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ता है।ग्राम पंचायत कोयलारी के ग्राम सिवनी संगम में नवाटोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगभग 35 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।विद्यालय तक पक्का पहुंच मार्ग न होने से छात्र-छात्राओं को कच्चे कीचड़ युक्त रास्ते से होकर विद्यालय तक जाना पड़ता है।यहां पर लगभग 350 मीटर सड़क की मांग पंचायत द्वारा जनपद के अधिकारियों से स्वीकृत किए जाने के लिए की गई थी।जिस पर आज तक स्वीकृति न मिलने से यहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है। जबकि सांसद चाह ले तो अपने सांसद मद से सड़क का निर्माण करा सकती थी लेकिन उनको इतनी फुर्सत नहीं कि वह अपने गृहग्राम की ओर नजरें इनायत कर ले

बारिश के बाद दल 
दल में तब्दील मार्ग


बीते वर्ष भी इस सड़क की अव्यवस्था को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा जन सहयोग से ट्रैक्टर एवं जेसीबी लगाते हुए मुरूम इस मार्ग पर डाला गया था। इसके बाद इस वर्ष हुई बारिश में फिर इस सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है।लगातार अक्टूबर माह में भी जारी बारिश की वजह से अब तक यह मार्ग दलदल में तब्दील है।जहां से होकर विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन परेशानियों के बीच आवागमन करना पड़ता है।कीचड़ युक्त सड़क होने पर कई बार बच्चे फिसलकर घायल भी हो जाते हैं या फिर स्कूल नहीं जाते हैं उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं।

गृह ग्राम की समस्या 
पर सांसद उदासीन


अपने गृहग्राम में व्याप्त समस्याओं को लेकर सांसद के उदासीन रवैया से यहां व्याप्त समस्याएं अब तक दूर नहीं हो पाई हैं।पंचायत जहां सड़क निर्माण को लेकर जनपद से बजट आवंटित न किए जाने की बात कह रही है वही सांसद के द्वारा भी स्वयं के मद से यहां व्याप्त समस्याओं को दूर करने कोई रुचि नहीं ली जा रही है।ग्रामीणों ने समस्या को लेकर सांसद भी अवगत कराया था।साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की थी।

इनका कहना है

जनपद के अधिकारियों से सड़क की समस्या को लेकर सीसी सड़क स्वीकृत किए जाने की मांग की गई है।अब तक इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई है।प्रत्येक बारिश के मौसम में यही हाल बना रहता है।स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है।

बलवंत सिंह
सरपंच कोयलारी

Post a Comment

0 Comments