Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक में सुरंग के नीचे छुपाई गई थी शराब ऊपर से फैला दी गई थी सब्जियां पुलिस ने किया भंडाफोड़

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिलेभर की पुलिस द्वारा इन दिनों अवैध शराब अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में जिला अंतर्गत अमरकंटक पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही अमरकंटक थाना क्षेत्र में शराब को छुपाने के लिए आरोपियों ने खास तरह की सुरंग बनाई थी जिसे पुलिस ने अभियान के दौरान पकड़ कर उसका भंडाफोड़ कर दिया।पुलिस भी पहले तो इन स्थानों से शराब ढूंढ पाने में परेशान हुई।काफी मशक्कत के बाद पुलिस को पता चला कि शराब को छुपाने के लिए घरों में सुरंग बनाई गई है.जहां शराब को भंडारित करते हैं।सुरंग के ऊपर सब्जियां फैलाकर रखी गई थी,जिससे कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
        एसडीओपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 9 स्थानों पर दबिश देते हुए बसंती जायसवाल निवासी बांधा,ममता यादव निवासी बैंक टोला अमरकंटक,रामरती निवासी टिकरी टोला, रागिनी बाई निवासी टिकरी टोला,अनिल कुमार निवासी बैंक टोला, सुनीता टिकरी टोला, रवि सिंह निवासी कपिला संगम, कुंती बाई निवासी बांधा, रामेश्वर सिंह निवासी बैंक टोला के पास से कुल 63 लीटर कच्ची शराब एवं 32 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गई। 9 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। कच्ची शराब को पकड़ने में पुलिस को जहां महुआ और लाहन को गंध से जगह का पता चल जाता है वही सुरंग में छुपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब को पकड़ने में पुलिस को भी काफी समय लग गया लेकिन सफलता प्राप्त हुई।

Post a Comment

0 Comments