(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) श्रद्धा और भक्ति में लीन अनूपपुर नगर के युवकों द्वारा गठित मां मनोकामना काली पूजा उत्सव समिति ने राम जानकी मंदिर के सामने मां काली की विशाल मूर्ति की स्थापना कर 23 तारीख से 26 तारीख तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन कर मां काली की विदाई नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण के पश्चात देवी मढ़िया चचाई रोड में विसर्जन किया।
कार्यक्रम के आयोजक शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी
23/10/2022 दिन रविवार को मां काली का दोपहर 2 बजे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगमन हुआ।
24/10/2022 दिन सोमवार दीपावली की रात्रि 10 बजे से मां काली का पूजन एवं चांदी श्रृंगार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।तत्पश्चात 25/10/2022 दिन मंगलवार समय 07.30 बजे से बंगाली आरती एवं भव्य महाआरती एवं 56 भोग के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।एवं रात्रि 10 बजे से मां के देवी गीत एवं भजनों सहित भक्ति मई संध्या का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में नगर के श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
26/10/2022 दिन बुधवार प्रातः 09 बजे से कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित कर 11 बजे से सिंदूर रश्म एवं शाम 04 बजे से मां काली की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।मां काली का विसर्जन नगर भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर मढ़िया के तालाब में किया गया।
नगर में आयोजित कार्यक्रम मैं काफी संख्या में भक्तजन पहुंच कर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाएं एवं मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए मां काली से आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के आयोजक शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी
23/10/2022 दिन रविवार को मां काली का दोपहर 2 बजे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगमन हुआ।
24/10/2022 दिन सोमवार दीपावली की रात्रि 10 बजे से मां काली का पूजन एवं चांदी श्रृंगार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।तत्पश्चात 25/10/2022 दिन मंगलवार समय 07.30 बजे से बंगाली आरती एवं भव्य महाआरती एवं 56 भोग के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।एवं रात्रि 10 बजे से मां के देवी गीत एवं भजनों सहित भक्ति मई संध्या का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में नगर के श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
26/10/2022 दिन बुधवार प्रातः 09 बजे से कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित कर 11 बजे से सिंदूर रश्म एवं शाम 04 बजे से मां काली की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।मां काली का विसर्जन नगर भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर मढ़िया के तालाब में किया गया।
नगर में आयोजित कार्यक्रम मैं काफी संख्या में भक्तजन पहुंच कर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाएं एवं मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए मां काली से आशीर्वाद लिया।
0 Comments