Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नशे एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस ने चलाया अभियान अवैध शराब की बिक्री करते 40 गिरफ्तार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)    

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा नशे एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
                      उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में अनूपपुर कोतवाली प्रमुख टीआई अमर वर्मा एवं उनके स्टाफ ने 02 दिवस में अनूपपुर में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 40 प्रकरणों में 221 लीटर अवैध शराब जप्त कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 15 व्यक्तियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 08 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत होटल,लॉज एवं ढाबों में अवैध शराब विक्रय के संबंध में सघन चेकिंग करायी जा रही है।अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 36 संभावित स्थानों एवं अवैध शराब पीने,पिलाने वाले 12 स्थानों की सघन चेकिंग की गयी है।आमजन को जागरूक करने हेतु 22 चिन्हित स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया है।
                   पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने नशे,मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत हेल्पलाईन नम्बर 6232266999 जारी किया गया है।एवं आमजनों से अपील की गई है, कि किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों,अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन की सूचना इस नंबर पर दें।सूचना के संबंध में त्वरित कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments