Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राज्य शासन द्वारा आम जन के हित के लिए किए जा रहे कार्य कोतमा में 33 तरह की पैथालॉजी जांच की सुविधा

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन द्वारा पैथालॉजी जांच की सुविधा आम जन तक पहुंचाने के लिए निजी एजेंसियों को ठेके के आधार पर अधिकृत कर कार्य कराया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा को हब एवं अधीनस्थ सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्पोक बनाया गया है।स्पोक के द्वारा निर्धारित जांचें एवं सेम्पल कलेक्ट किया जाएगा।कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नियत साइंस हाऊस एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए रनर बॉय के द्वारा सेम्पल एकत्रित कर हब तक पहुँचाया जाएगा।जहाँ पर जांच उपरांत संबंधित तक जांच रिपोर्ट सेन्टर पर या मोबाइल मैसेज के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए अधिकृत साइंस हाऊस एजेंसी द्वारा हीमोग्लोबिन इस्टीमेशन, सेरम आयरन, सीबीसी, ब्लड शुगर, एचबीए1सी, जीटीटी, डेंगू के लिए एनएस-1, डेंगू आईजीजी/एम, डी-डाईमर, सीआरपी, विटामिन-डी, आरए फैक्टर, टीएसएच, टी3, टी4, एलएच, एफएसएच, सेरम बिलिरुबिन डाईरेक्ट एण्ड इनडाईरेक्ट, सेरम क्रिएटीनाईन, सेरम यूरिक एसिड, सेरम प्रोटीन टोटल, सेरम ट्राईग्लिसराईड्स 34 जी-6पीडी, सेरम कोलेस्ट्रोल, सेरम एचडीएल, सेरम एलडीएल, एसजीपीटी, एसजीओटी, चिकनगुनिया, एल्कलाईन फास्फाटेस, ट्रोपोनाईन-प्, एएसओ, सीकेएमबी, सेरम कैल्सियम की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा, राजनगर, बिजुरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पयारी नं. 02 चोंड़ी, पोंड़ी, पसान, बेलियाबड़ी एवं निगवानी से मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को रनर बॉय द्वारा सेम्पल कलेक्षन के लिए विजिट किया जाएगा।आम जनों को पैथालॉजी जांच की सुविधा अब उनके आसपास के ही स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राप्त होने से जन सुविधा सुलभता से प्राप्त हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments