Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नशा मुक्ति स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 280 मरीजों की स्क्रीनिंग कर किया गया उपचार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। नशा का सेवन करना स्वयं के मृत्यु का कारण बनना है। नशा से होने वाली बीमारियों के प्रति जन जागरूकता तथा नशे के सेवन से बचने के उपायों के लिए राज्य शासन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 
         कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में विगत दिवस जिला चिकित्सालय अनूपपुर में नशामुक्ति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय ने बताया है कि नशा मुक्ति उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जन साक्षरता हेतु जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़,जैतहरी,कोतमा, फुनगा एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिविर आयोजित कर कुल 280 मरीजों की स्क्रीनिंग,उपचार व परामर्श प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments