Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ता.जनसुनवाई में आए 29 आवेदनों की कलेक्टर तो फिर सोनिया मीना ने की सुनवाई दिए दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 29 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए,आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।      
               जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम धनगवाँ (पूर्वी) के जन्नूलाल विश्वकर्मा ने उनके पट्टे की भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने,तहसील कोतमा के ग्राम चंगेरी निवासी बृजेश सिंह ने सही ढंग से फसल गिरदावरी न किए जाने,राकेश कुमार द्विवेदी ने ग्राम निमहा रा.नि.मंडल बिजुरी में स्थित उनके पट्टे की भूमि को एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर रोजगार दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम खाटी निवासी अलोप मरावी ने उनके पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर आर्थिक मदद दिलाने,तहसील जैतहरी के ग्राम लहरपुर निवासी सुन्दरलाल राठौर ने उनके पट्टे की भूमि को मोजर बेयर पॉवर प्लांट द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments