Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हेलमेट न लगाने वाले 109 लोगों से वसूला 27 हजार रुपए सम्मन शुल्क बिना परमिट चल रही बस हुई जप्‍त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले तथा वाहनों के फिटनेस की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत दिवस 109 दो पहिया वाहन सवारों से 27 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।चेकिंग के दौरान एक यात्री बस की जांच की गई। जिसमें क्षमता से अधिक सवारी होने व बस परमिट नही होने पर उसे जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया है व न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गई।परिवहन एवं पुलिस विभाग की कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा व एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल,यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे सहित पुलिस एवं परिवहन अमला मौजूद रहा।
                      यातायात विभाग द्वारा इन दिनों वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बसों में परमिट व ओवरलोड होने पर चलान बनाए जा रहे हैं।यातायात विभाग ने हीराकुंड बस सर्विस की बस को बुधवार को जब्त किया।यह बस बिना परमिट के दौड़ रही थी।शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस
एमपी 18 पी 0256 को जब्त किया गया।बस को नजदीक के थाने में खड़ा कराया है।
         यातायात पुलिस के जवान सामतपुर तिराहे पर खड़े होकर वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर तीन लोगों को नहीं बैठाने, हेलमेट लगाने और कार चालको को सीट बेल्ट का उपयोग करने की जानकारी भी दी गई।शहर के कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूक वाले बैनर और पोस्टर भी लगवाए हैं। जिससे रोड़ एक्सीडेंट की घटना में कमी लाई जा सके और सड़क दुर्घटना न हो।सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली असमय मौतों को रोका जा सके। 
                  उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया।इसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर हेलमेट की चेकिंग की जा रही है।हेलमेट नहीं होने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही हैं।लोगों को यातायात के बारे में जागरूक भी किया जा रहा हैं। देखा जा रहा है कि लोग चालान से बचने के लिए अनेक तरह के बहाने भी पुलिस के सामने कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सख्ती के साथ हेलमेट नहीं होने पर कार्रवाई कर रही हैं।यातायात विभाग ने पुलिसकर्मी एवं अन्य विभागों के कर्मचारी जो हेलमेट नहीं लगा रहे उनका भी चालान काटा है।पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments