Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय में चला जूता आपस में डॉक्टर-स्टाफ भिड़े,सीसीटीवी बताएगा हकीकत

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में डॉक्टर और जिला समन्वयक की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। और देखते-देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई की लड़ाई के दौरान डॉक्टर ने अपने जूते से जिला समन्वयक की पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत करते हुए ये बताया है कि डॉक्टर ने उसको जानबूझ कर मारा है।मगर पीड़ित का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जॉच कर ली जाए। जिससे गलती किसकी है ये साफ हो जाएगा।अब पुलिस दोनो पक्षों के शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरे की जॉच कर रही है।
            जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के के प्रजापति और आयुष्मान कार्ड के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने आवेश में आकर जिला समन्वयक को जूते से पीट दिया।जिस दौरान ये मामला हुआ वहा पर काफी संख्या में लोग मौजुद थे।घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। वही दूसरे पक्ष ने भी एक शिकायत पत्र थाना प्रभारी को सौपा है।पीडित का कहना है की मेरी कोई गलती नहीं है।वही डॉक्टर ने बताया कि जिला समन्वयक पहले से ही उसके साथ विवाद करते आया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।सीसीटीवी कैमरे से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी उसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0 Comments