Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में..........

 

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा महिलाओं 
और बालिकाओं के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा के दौरान 22 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राही सम्मेलन व बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा लाडली लक्ष्मी योजना के चिन्हांकित लाभान्वित बालिकाओं की माताओं को प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय, पार्षद अनिल पटेल, लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के परिवारजन, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक व स्वास्थ्य अमला तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
                    इस अवसर पर खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिया जाए।आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा महिलाओं को उपलब्ध कराए जाने वाले पोषण आहार पूर्ण गुणवत्तायुक्त हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतत् रूप से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मूलमंत्र पर कार्य कर सर्वहारा वर्ग को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण आहार की सतत् मानीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें महिला चिकित्सकों द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निःशुल्‍क औषधियों का वितरण कराया गया।

Post a Comment

0 Comments