Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में संचालित की जा रही सामूहिक श्रमदान गतिविधि

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत सार्वजनिक स्थलों, शासकीय परिसर की साफ-सफाई, धार्मिक स्थल आदि का कार्य सामूहिक श्रमदान के माध्यम से किए जाने के तारतम्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, विभिन्न ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों तथा जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन समितियां, बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा जिले के चारों विकासखण्डों में स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से सेवा कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने शासकीय स्नातक महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली में सहभागिता की तथा विद्यार्थियों को सेवा अभियान के उद्देश्‍यों के संबंध में बताया तथा युवाओं से अपने घर, मोहल्ले, ग्राम को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की गई।

Post a Comment

0 Comments