Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक पद से हटाए गए अस्थायी प्रबंधक की जल्द की जायेगी नियुक्ति,उपायुक्त की उपस्थिति में निर्णय

 

मंगलवार को सहकारिता विभाग अनूपपुर की टीम चचाई पहुंची जहां बीते एक पखवाडे से विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक की मिल रही शिकायतों को लेकर समिति के अंशधारियों व कर्मचारियों से चर्चा के उपरांत निर्णय लेते हुये प्रभारी प्रबंधक को हटाते हुये अस्थायी प्रबंधक की जल्द नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया। शेष कर्मचारियो को उनके मूल पद पर कार्य करने के निर्देश दिये गये।
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति चचाई के संचालक मंडल के भंग होने के उपरांत सहकारिता विभाग अनूपपुर के द्वारा प्रशासक की नियुक्ति कर प्रभारी प्रबंधक को समिति के संचालन की जिम्मेदारी दी गयी। प्रभारी प्रबंधको के द्वारा नियमानुसार संचालन न कर पाने की स्थिति में समय-समय पर उन्हें हटाया गया, इस बीच समिति के कर्मचारी राजू पयासी को प्रभारी प्रबंधक बनाया गया। लेकिन यहां प्रबंधक बनाये गये राजू पयासी पर विभिन्न कर्मचारी यूनियनो के द्वारा मनमानीपूर्ण रवैय्या अपनाने व लेखा-जोखा संधारित न किये जाने की शिकायत की गई, जिसके बाद सहकारिता विभाग अनूपपुर के उपायुक्त व प्रशासक के द्वारा अंशधारियों की बैठक बुलाकर प्रभारी प्रबंधक राजू पयासी को उनके मूल पद से हटाते हुये जल्द अस्थाई प्रभारी प्रबंधक की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया एवं पूर्व में कार्यरत् कर्मचारियो को संचालक मंडल का गठन न होने तक उनके पद पर कार्य करने के निर्देश दिये गये।

लेखा-जोखा की होगी जांच

मंगलवार को श्रम कल्याण केन्द्र चचाई में सहकारिता विभाग अनूपपुर के उपायुक्त व मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति के प्रशासक की उपस्थिति में अंश धारियों व कर्मचारियो की बैठक हुई। जिसमें अंशधारियों व कर्मचारियो ने  संचालक मंडल भंग होने के उपरांत से समिति के लेखा-जोखा व लिये गये निर्णयो के जांच की मांग रखी, जिस पर उपायुक्त ने बीते कुछ सालो के लेखा-जोखा के संपूर्ण दस्तावेज इक्ठ्ठा किये जाने के निर्देश प्रशासक को देते हुये जल्द विधिवत इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया।

तीन माह बाद हो सकते हैं चुनाव

मध्यप्रदेष विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति के संचालक मंडल का चुनाव समयावधि में न होने के कारण संचालक मंडल को भंग करते हुये प्रशासक व प्रभारी प्रबंधक की देख-रेख में समिति का संचालन हो रहा था। लेकिन आये दिन आरोप-प्रत्यारोप के कारण उपभोक्तओ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुये उपायुक्त एवं अंशधारियों ने निर्णय लेते हुये तीन माह के अंदर संचालक मंडल का चुनाव कराये जाने की बात कही।

यह रहेंगे समिति के कर्मचारी

सहकारिता विभाग अनूपपुर के उपायुक्त व विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति के प्रशासक एवं उपस्थित अंश धारियों व कर्मचारियो की हुई बैठक में लिये गये निर्णयो को रजिस्टर में दर्ज करते हुये समिति में तीन कर्मचारियो को रखा गया, जो कि पूर्व में लंबे समय से समिति में कार्य कर रहे है। जिसमें विक्रेता के रूप में राजू पयासी व चौकीदार के लिये अजय पंडित एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में सलीम खान कार्य करेंगे एवं जल्द ही अस्थायी प्रभारी प्रबंधक की नियुक्ति की जायेगी, जिसकी देख-रेख सहकारिता विभाग अनूपपुर से बनाये गये प्रशासक पूरे समय करेंगे।

ये रहे उपस्थित

म्ंगलवार को श्रम कल्याण केन्द्र में संपन्न हुई मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी समिति चचाई की बैठक में सहकारिता विभाग अनूपपुर के उपायुक्त राजेश उईके एवं अनुज ओहदार व प्रशासक आर पी सिंह के अलावा अंश धारी व संचालक मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष बुद्धसेन सिंह, दीपक पवार, संतोष सिंह, सुरेश प्रसाद तिवारी, सत्येन्द्र कुमार पाटकर, विजय कुमार गोरे, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, वीरेन्द्र कुमार, शिव नारायण सोनी, मितेश सिंह, अजीत यादव, विनोद कुमार वर्मा, संजय माझी सहित अन्य अंश धारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments