Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में 14 सितम्बर 2022 बुधवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है। 
        उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों को आच्छादित करने हेतु  एक्शन प्लान पर चर्चा,शेष ग्रामों की डीपीआर तैयार करने पर चर्चा, सफल नलकूप स्त्रोत की संभावना न होने से छूट रहे ग्रामों को कैसे कव्हर किया जाए इस पर चर्चा, समूह नल-जल योजनाओं के नवीन प्रस्ताव पर चर्चा, रेट्रोफिटिंग योजनाओं एवं जीएसटी की दर 18 प्रतिशत लागू होने के कारण नवीन येाजनाओं के संशोधित प्रस्तावों का अनुमोदन तथा जिले में जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments