Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चंदिया में रुकेगी नर्मदा एक्सप्रेस जैतहरी में रुकेगी सारनाथ रेलवे ने जारी किया आदेश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में 9 सितंबर 2022 से स्टॉपेज प्रारंभ कर रही है।जबकि ट्रेन नंबर 18234 का स्टॉपेज 10 सितंबर 2022 से प्रारंभ हो जाएगा।इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का जैतहरी रेलवे स्टेशन में 9 सितंबर 2022 स्टॉपेज प्रारंभ हो जाएगा जिसके आदेश रेलवे द्वारा जारी कर दिए गए हैं।ट्रेन नंबर 18233 इंदौर बिलासपुर ट्रेन चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में 08.01 पर आकर 08.03 पर उमरिया के लिए प्रस्थान कर जाएगी।इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18234 चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में 17.01 पर आकर 17.03 पर कटनी साउथ के लिए प्रस्थान करेगी।इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जैतहरी में 00.29 पर आकर 00.31 पर पेंड्रा रोड के लिए प्रस्थान कर जाएगी।इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन पर 01.28 पर आकर 01.30 अनूपपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

Post a Comment

0 Comments