Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रयाग ट्रैवल्स की डिंडोरी जा रही बस छूल्हा स्टेशन के पास अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे दुकान में जा घुसी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग ट्रैवल्स की बस छूल्हा रेलवे स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते हुए सड़क छोड़कर सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी।बताया जा रहा है कि बस में लगभग 30-40 सवारी अपनी-अपनी सीटों पर बैठी हुई थी और ड्राइवर अपने सुर में द्रुत गति से बस चलाते हुए जैतहरी की ओर जा रहा था।सड़क मार्ग पर जैतहरी की ओर से अनूपपुर तरफ आ रही स्कूटी को सीधे टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। अचानक बस के अनियंत्रित होने से बस में सवार कई सवारियों को चोटें आई जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस एवं 100 डायल पुलिस को सूचना देने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि प्रयाग ट्रैवल्स की बस शहडोल से डिंडोरी जा रही थी जिसका बस क्रमांक 18 पी 0396 था। बस के अनियंत्रित होते ही दुकान में घुसते ही ड्राइवर बस से कूदकर भाग गया।बताया जाता है कि बस में सवार 14 यात्रियों को चोटें आई हैं यह घटना सुबह 8 बजे के लगभग कि है।बताया जाता है कि छूल्हा रेलवे स्टेशन मास्टर 50 वर्षीय राजन कुमार पिता बिरेंद्र कुमार सिन्हा शामिल हैं,जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है जिनका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज चल रहा है।स्टेशन मास्टर सड़क किनारे चाय की दुकान में आए हुए थे तभी बस की चपेट में आ गए।इन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। शेष घायलों की हालत सामान्य है।जानकारी अनुसार शहडोल से चलकर अनूपपुर, जैतहरी, राजेंद्रग्राम होकर डिंडौरी तक जाने वाली प्रयाग कंपनी की बस अनूपपुर बस स्टैंड से छूटकर जैतहरी की तरफ जा रही थी बस में सवार एक यात्री के अनुसार सामने से स्कूटी आ रही थी जिसे बस की ठोकर लगी स्कूटी सवार गिर गया उसी समय बस चालक ने बस मोड़ दी और दुकान से जाकर बस टकरा गई।दुकान तीरथ राठौर और राघवेंद्र सिंह की हैं,बस की टक्कर से दुकान और वहां रखे सामान को नुकसान भी पहुंचा है।घटना के बाद बस चालक वहां से भाग निकला।इसी चाय की दुकान पर रेलवे स्टेशन छुल्हा के स्टेशन मास्टर राजन कुमार भी मौजूद थे उन्हें भी बस की टक्कर से चोट आई एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।सड़क से गुजर रहे राहगीरों एवं दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी।करीब 14 लोगों को अस्पताल लाया गया,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दी गई।जबकि स्टेशन मास्टर राजन कुमार को उपचार हेतु भर्ती किया गया है।पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments