(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना काल के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि बिलासपुर से कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन को रेलवे ने केवल गुड्स ट्रेनों के लिए व्यस्त कर दिया है यात्री
गाड़ियों को मनमाने ढंग से स्टॉपेज दिया है कई महत्वपूर्ण स्टॉपेज उड़ा दिए यही नहीं छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन ट्रेन की राह 3 वर्ष से देख रहे हैं जिसका नतीजा है कि पूरे शहडोल संभाग में बिलासपुर रेल जोन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है जिसको देखते हुए चंदिया में 8 घंटे रेल ट्रैक को जाम करने के बाद रेलवे झुका और 5 अक्टूबर तक का आश्वासन दिया कि रेलवे स्टॉपेज प्रारंभ करेगा जब आंदोलन समाप्त हुआ अब इसी तरह जैतहरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को लेकर भूख हड़ताल प्रारंभ है आज विशाल रैली जैतहरी शहर में भ्रमण कर भूख हड़ताल में बैठी हुई है और अपने अल्टीमेटम के अनुसार आने वाले समय में चंदिया की तरह जैतहरी में भी रेलवे का ट्रैक जाम किया जाएगा जिसके लिए विशाल तैयारी प्रारंभ हो गई है रेलवे की मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर 2022 को ज्ञापन सौंप कर जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी लेकिन उस ज्ञापन पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण
नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने पर हजारों की संख्या में राठौर चौक से पूरे शहर में रैली निकाली और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अब चंदिया की तरह जैतहरी वासियों ने भी हुंकार भर दी है 21 सितंबर को आयोजित रैली में लगभग 80 गांवों के लोग शामिल थे। बैंड बाजे के साथ निकली रैली में रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ नारे लगाए गए। इस बीच रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जिससे भूख हड़ताल कर रहे लोग स्टेशन परिसर में ना जाए।
गाड़ियों को मनमाने ढंग से स्टॉपेज दिया है कई महत्वपूर्ण स्टॉपेज उड़ा दिए यही नहीं छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन ट्रेन की राह 3 वर्ष से देख रहे हैं जिसका नतीजा है कि पूरे शहडोल संभाग में बिलासपुर रेल जोन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है जिसको देखते हुए चंदिया में 8 घंटे रेल ट्रैक को जाम करने के बाद रेलवे झुका और 5 अक्टूबर तक का आश्वासन दिया कि रेलवे स्टॉपेज प्रारंभ करेगा जब आंदोलन समाप्त हुआ अब इसी तरह जैतहरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को लेकर भूख हड़ताल प्रारंभ है आज विशाल रैली जैतहरी शहर में भ्रमण कर भूख हड़ताल में बैठी हुई है और अपने अल्टीमेटम के अनुसार आने वाले समय में चंदिया की तरह जैतहरी में भी रेलवे का ट्रैक जाम किया जाएगा जिसके लिए विशाल तैयारी प्रारंभ हो गई है रेलवे की मनमानी रवैया को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। रेलवे के मनमानी रवैया को रोकने के लिए नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर 2022 को ज्ञापन सौंप कर जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी लेकिन उस ज्ञापन पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण
नगर विकास मंच व रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने पर हजारों की संख्या में राठौर चौक से पूरे शहर में रैली निकाली और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अब चंदिया की तरह जैतहरी वासियों ने भी हुंकार भर दी है 21 सितंबर को आयोजित रैली में लगभग 80 गांवों के लोग शामिल थे। बैंड बाजे के साथ निकली रैली में रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ नारे लगाए गए। इस बीच रेलवे स्टेशन जैतहरी में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जिससे भूख हड़ताल कर रहे लोग स्टेशन परिसर में ना जाए।
नगर विकास मंच ने
शुरू की भूख हड़ताल
शुरू की भूख हड़ताल
बता दें कि नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल में थे। नगर विकास मंच ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया।जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे के ओर से मनमानी तरीके से ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासियों व जैतहरी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
रात्रि में 13 किलोमीटर के
लगते हैं 700 से 800 रुपए
लगते हैं 700 से 800 रुपए
भोपाल व इंदौर जाने वाले व्यक्तियों को रात्रि के समय 700 से 800 रुपए किराया देकर जैतहरी से अनूपपुर आना पड़ता है। उसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे जगह जाते हैं। जबकि अनूपपुर से जैतहरी की दूरी महज 13 किलोमीटर हैं। इससे पूर्व उमरिया जिले के चंदिया में ट्रेन ठहराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद रेलवे ने जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव की अनुमति दी थी। जिसको लेकर नगर वासियों ने कहा कि यह एक लॉलीपॉप रेलवे ने हमें पकड़ा दिया हैं। क्योंकि सारनाथ एक्सप्रेस रात्रि में रुकती है, जो शहर वासियों के किसी काम की नहीं हैं।
जैतहरी में चाहिए
इन ट्रेनों के स्टॉपेज
इन ट्रेनों के स्टॉपेज
18233/18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18247/18248 रीवा- बिलासपुर-रीवा कपिलधारा एक्सप्रेस,18477/18478 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस,18241/18242 अंबिकापुर-दुर्ग -अंबिकापुर एक्सप्रेस ,18235/18236 भोपाल- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस कम पैसेंजर,18257/18258 चिरमिरी-बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस इसके साथ ही 18253/18254 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की है।



0 Comments