(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देखल अंतर्गत ग्राम जोरा तलका में संचालित प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर होने से यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ऊपर आए दिन खतरा मंडराता रहता है। इसको लेकर विभागीय उदासीनता के कारण अब तक इसी जर्जर भवन में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
बताया गया कि 3-4 दिन पूर्व लगातार हो रही तेज बारिश के कारण रात्रि के समय विद्यालय भवन का एक हिस्सा धराशाई हो गया। विद्यालय भवन काफी समय से जर्जर है लेकिन इसकी मरम्मत न होने से बाकी भवन के हिस्से भी जर्जर स्थिति में है। प्राथमिक विद्यालय जोरा तलवा में वर्तमान समय में 27 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत है।इसी जर्जर विद्यालय भवन में उनकी कक्षाएं संचालित हो रही है जिससे अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय भवन जर्जर होने से कभी भी यह गिर सकता है।इसके बावजूद विभाग इसकी मरम्मत नहीं करा रहा है।देश के नौनिहालों का भविष्य खतरे में मंडरा रहा है।लेकिन संबंधित विभाग आंख बंद करें चैन की नींद सो रहा है।जब कोई अनहोनी घटना घटित हो जाएगी जब विभाग की आंखें खुलेंगी।
बताया गया कि 3-4 दिन पूर्व लगातार हो रही तेज बारिश के कारण रात्रि के समय विद्यालय भवन का एक हिस्सा धराशाई हो गया। विद्यालय भवन काफी समय से जर्जर है लेकिन इसकी मरम्मत न होने से बाकी भवन के हिस्से भी जर्जर स्थिति में है। प्राथमिक विद्यालय जोरा तलवा में वर्तमान समय में 27 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत है।इसी जर्जर विद्यालय भवन में उनकी कक्षाएं संचालित हो रही है जिससे अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय भवन जर्जर होने से कभी भी यह गिर सकता है।इसके बावजूद विभाग इसकी मरम्मत नहीं करा रहा है।देश के नौनिहालों का भविष्य खतरे में मंडरा रहा है।लेकिन संबंधित विभाग आंख बंद करें चैन की नींद सो रहा है।जब कोई अनहोनी घटना घटित हो जाएगी जब विभाग की आंखें खुलेंगी।

0 Comments