(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री सोनिया गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल को मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है।गत दिनों उन्होंने भोपाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संगठन को लेकर उपस्थित लोगों से संगठनात्मक मजबूती के लिए चर्चा की।उन्होंने उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्षों से रूबरू चर्चा भी की जिसमें अनूपपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मध्यप्रदेश के प्रभारी माननीय जयप्रकाश अग्रवाल जी से संगठनात्मक चर्चा करते हुए अनूपपुर जिले की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेश 2023 के चुनाव में पूरी तन्मयता के साथ अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र पर अपना कब्जा जमाएगी और प्रदेश कांग्रेस को माननीय कमलनाथ जी को मजबूती प्रदान करेगी।उन्होंने हाल ही में हुए जनपद ,जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद के चुनाव के संबंध में पूरी जानकारी दी एवं कहां की कांग्रेस को इन चुनावों से एक शक्ति मिली है जो आने वाले समय में सामने आएगी।उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए अभी तक किए गए कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी एवं सदस्यता अभियान के बारे में भी जानकारी दी।

0 Comments