(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर जोन के तमाम अधिकारी,कर्मचारी रोजाना हर स्टेशन में देवदूत की तरह अलर्ट रहते हुए रेल यात्रियों की सेवा में लगे रहते है।शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के बल सदस्यों ने दो लोगो को ट्रेनों से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया।जिसमे एक व्यक्ति इलाज का लाभ ले रहा है तो एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।रेसुब कि तात्कालिक सहायता की दोनों ने सराहना कर सेल्यूट किया।अनूपपुर रेसुब पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक बिसन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश तोमर के निर्देशन एवं पोस्ट प्रभारी एम.एल. यादव के मार्गदर्शन में रेसुब को मिली सूचना पर दिनांक 16/09/2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर के रात्रि पाली अधिकारी कमल कुमार एवं स्टाफ द्वारा सूचना पर गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन को अटेंड किया गया और एक यात्री जो पेट की पीड़ा से परेशान था नाम तेंद्र कुमार पिता उदयवीर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी रामनगर रुस्तमगढ़ उत्तर प्रदेश टिकट संख्या 03453777 आगरा से संबलपुर के लिए यात्रा कर रहा था को तकलीफ होने पर अनूपपुर स्टेशन पर उतारकर 108 की मदद से जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया।
इसी दौरान एक अन्य ट्रेन नंबर 12535 गरीब रथ एक्सप्रेस जिससे एक महिला यात्री कुमिता केवट उम्र 21 वर्ष पति रवि निवासी वार्ड नंबर 18 कैसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ जोकि पीएनआर संख्या 272 781013 के तहत लखनऊ से उसलापुर की यात्रा कर रहे थे अचानक लेबर पेन होने के कारण को टीटीई के द्वारा एसीपी कर महिला यात्री को अनूपपुर स्टेशन पर उतारा गया।जिसे आरपीएफ की मदद से जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उक्त महिला को एक पुत्र की प्राप्ति हुई। दोनों रेल यात्रियों ने उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा पहुँचाने में मदद करने पर अनूपप्पुर रेसुब के प्रभारी और बल सदस्यों की सराहना कर उनको सेल्यूट किया है।
इसी दौरान एक अन्य ट्रेन नंबर 12535 गरीब रथ एक्सप्रेस जिससे एक महिला यात्री कुमिता केवट उम्र 21 वर्ष पति रवि निवासी वार्ड नंबर 18 कैसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ जोकि पीएनआर संख्या 272 781013 के तहत लखनऊ से उसलापुर की यात्रा कर रहे थे अचानक लेबर पेन होने के कारण को टीटीई के द्वारा एसीपी कर महिला यात्री को अनूपपुर स्टेशन पर उतारा गया।जिसे आरपीएफ की मदद से जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उक्त महिला को एक पुत्र की प्राप्ति हुई। दोनों रेल यात्रियों ने उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा पहुँचाने में मदद करने पर अनूपप्पुर रेसुब के प्रभारी और बल सदस्यों की सराहना कर उनको सेल्यूट किया है।

0 Comments