Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रदेश गौसेवक संघ ने नियमितीकरण एवं मानदेय को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को एक ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण एवं मानदेय को लेकर ज्ञापन सौंपा है।जिस पर विधायक जी ने कहा कि आप की मांग को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा जिससे कोई हल निकल सके। 
मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि विगत 18-20 वर्षो से कार्य करते आ रहे हैं जो शासन के द्वारा कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है एवं नियमितीकरण की दिशा में भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
                    मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ ने बताया कि वह लोग पशुपालन विभाग में कार्य कर रहे जैसे कि प्राथमिक उपचार टीकाकरण, बाधियाकरण ,राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्य किया जाता है और शासकीय योजनाओं का किसानों तक विभिन्न योजनाओं को जानकारी पहुंचाया जाता है।
                     मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ ने विधायक जी से निवेदन किया है कि नियमितिकरण एवं एवं मानदेय दिलाने की दिशा में कार्य करें जिससे उनका गुजारा भत्ता चल सके।

Post a Comment

0 Comments