Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शांति समिति की बैठक में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की कि गई अपील कोतवाली में बैठक संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आगामी त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी,मोहर्रम एवं अन्य आने वाले त्योहारों को लेकर अनूपपुर कोतवाली में धर्मगुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया।जहाँ मोहर्रम के बारे में जानकारी लेने के साथ ही दोनों संप्रदाय के लोगों से शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील की गई।
                      09 अगस्त को मोहर्रम एवं 11 अगस्त को राखी व कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बैठक की गई।मुस्लिम समाज के लोगों से ताजियों के निकलने का समय एवं मार्ग के बारे में जानकारी ली साथ ही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली वहीँ हिन्दू समाज के लोगो से कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई। अनूपपुर एसडीओपी कृति बघेल ने कहा दोनों समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे का सहयोग करते हुए दोनों ही पर्वों को मनाते हुए आपस में भाईचारा कायम रखने का कार्य करे।टीआई कोतवाली अनूपपुर अमर वर्मा ने कहा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा शांति एवं सौहार्द कायम रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दोनों ही समुदाय के प्रमुख लोग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments