Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उज्ज्वला योजना के तहत शेष बचे पात्र परिवारों को मिलेगा निःशुल्‍क गैस कनेक्शन कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) उज्ज्वला 2.0 योजना अंतर्गत 20 सितम्बर 2022 तक शेष बचे पात्र परिवारों को निःशुल्‍क गैस कनेक्‍शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके लिए ग्राम व वार्ड स्तर पर कैम्प लगाकर 20 अगस्त 2022 तक उज्ज्वला 2़.0 योजना अंतर्गत शेष बचे पात्र परिवारों का केवायसी फार्म एकत्रित कर संबंधित गैस एजेंसी में जमा कराए जाने हेतु कहा गया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि उज्ज्वला 2.0 योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत वार्ड स्तर पर गैस कनेक्‍शनविहीन परिवारों को लाभान्वित किया जाए। जिसके संबंध में उज्ज्वला समिति का गठन भी ग्राम पंचायत व पार्षद स्तर पर किया गया है। उज्ज्वला समिति में सरपंच/पार्षद अध्यक्ष, सचिव/वार्ड प्रभारी सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सदस्य व उचित मूल्य दुकान विक्रेता को सदस्य बनाया गया है। समिति अपने ग्राम पंचायत वार्ड अंतर्गत गैस कनेक्‍शनविहीन परिवारों की सूची 10 अगस्त 2022 तक तैयार कर संबंधित गैस एजेंसी, स्थानीय निकाय व खाद्य विभाग को उपलब्ध कराएंगी। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार व मुनादी कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विस्तृत निर्देश में संबंधितों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 
          उज्ज्वला 2.0 के तहत निःशुल्‍क गैस कनेक्‍शन हेतु फार्म भराने के लिए कैम्प एवं शिविर का भी निर्धारण किया गया है, जिसके तहत विकासखण्ड पुष्पराजगढ़, जैतहरी, अनूपपुर एवं कोतमा में गैस एजेंसी के कार्य क्षेत्र के ग्रामों में 6 से 20 अगस्त तक केवायसी फार्म भरवाने तथा एकत्रित करने की कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों से अपने गांव व वार्ड में आयोजित होने वाले शिविर में सहभागिता कर उज्ज्वला 2.0 के तहत योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है। इस संबंध में जिला अनूपपुर अंतर्गत एलपीजी वितरकों को उज्ज्वला 2.0 हेतु लक्ष्य का आवंटन भी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments