Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीएमएचओ ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं को सुधारने दिए कड़े दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय के द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ के द्वारा एसएनसीयू, पीआईसीयू, लेबर रूम, वार्ड में लगे अग्निशामक यंत्रों का निरीक्षण एवं कर्मचारियों का अग्निशामक यंत्र चलाने के प्रशिक्षण की जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, अग्निशामक यंत्र खाली पाया गया।एवं वहाँ के कुछ स्टाफ नर्स को अग्निशामक यंत्र चलाने का कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है जिसे लेकर सीएमएचओ द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।एवं सिविल सर्जन को आदेशित किया गया कि अगले दिन ही समस्त स्टाफ को बुलाकर अग्निशामक यंत्रों की चलाने का प्रशिक्षण स्टाफ को देवें एवं जिला अस्पताल के बाहर अस्पताल की एंट्री एवं एग्जिट द्वार की जानकारी बोर्ड लगाकर अंकित करना सुनिश्चित करें।साथ ही साथ समस्त अग्निशामक यंत्रों की उपस्थिति भी बोर्ड लगाकर अंकित करें एवं साथ ही साथ अग्निशामक यंत्रों को चलाने का तरीका लगे यंत्र के बाजू में फ्लेक्स लगाकर अंकित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ अनूपपुर के द्वारा जिला अस्पताल प्रशासन को गैप बताए गए एवं 3 दिन में उन सभी गैप को दूर करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एस.सी.राय के द्वारा साफ, सफाई का भी जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।

Post a Comment

0 Comments