Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले की ऐतिहासिक नगर परिषद बनी डूमर कछार पत्रकार सुनील चौरसिया निर्विरोध पार्षद बने फिर निर्विरोध अध्यक्ष

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) सदैव अपनी कार्यकुशलता एवं लोगों के दुख दर्द में काम आने वाले पत्रकार सुनील कुमार चौरसिया अपने कर्तव्य निष्ठा के कारण सर्वप्रथम निर्विरोध पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए उसके बाद निर्विरोध रूप से अध्यक्ष भी चुन लिए गए।नई बनी नगर परिषद में 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव हुआ जिसने कांग्रेस का एक भी खाता नहीं खुला। वहीं भारतीय जनता पार्टी के 10 पार्षद निर्वाचित होकर आए वहीं पांच पार्षद निर्दलीय रूप से चुनाव जीत कर आए सभी ने खुलकर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।अनूपपुर जिले के लिए यह अपने आप में एक मिसाल है और नई नगर परिषद बनने के नाते डूमर कछार क्षेत्र के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।जिसका नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा कि पहला अध्यक्ष नई नगर परिषद में पत्रकार सुनील कुमार चौरसिया निर्विरोध निर्वाचित होकर आए हैं। निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले उन्होंने चुनाव लड़ा।भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा,ईमानदारी दिखाई उसका परिणाम है कि उनको ऐतिहासिक सफलता मिली यहां पर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया।निश्चित ही आने वाले समय में डूमर कछार क्षेत्र का बहुत तेजी के साथ विकास होगा विकास की किरने उस पूरे क्षेत्र में पहुंचेगी जहां पत्रकार रहते हुए सुनील कुमार चौरसिया अपनी लेखनी से पंचायत के एवं जिला प्रशासन के कान खड़े करते थे और पत्रकारिता की लेखनी से वहां कार्य कराते थे।निश्चित ही उनकी पत्रकारिता निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन की है और लोगों को विश्वास है के पत्रकार सुनील कुमार चौरसिया के 5 वर्ष के कार्यकाल में इमानदारी वहां पर बरसते हुए दिखेगी।भ्रष्टाचारियों के खिलाफ वह आवाज उठाते थे आरटीआई के माध्यम से लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते थे आज वही सुनील कुमार चौरसिया पत्रकार अब निर्विरोध रूप से निर्वाचित होकर नगर परिषद डूमर कछार की अध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी करेंगे और उस दिन से ही विकास की किरणों से डूमर कछार का अस्तित्व पूरे शहडोल संभाग में एक अपनी अनोखी पहचान कायम करते हुए प्रदेश के अंदर एक आखरी नगर परिषद होने के बाद भी विकास की किरणों से लबालब दिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष पद पर सुनील चौरसिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर कंचन मेहता ने 12 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजेन्द्र कुमार देवांगन निर्दलीय को पराजित किया, जिन्हें 2 मत प्राप्त हुए। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देशानुसार जिले की नगर परिषद डूमर कछार  में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई। 
नगर परिषद डूमरकछार हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मायाराम कोल पीठासीन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।

Post a Comment

0 Comments