(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर के 15 वार्डों में अधिकांश वार्ड लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश से समस्या ग्रस्त हो गए।जिस पर नगर पालिका परिषद अनूपपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजूलिका शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी एवं प्रभावित वार्ड के वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह तथा स्टाफ बरसते पानी में छाता लगा कर वार्ड का निरीक्षण किया।जिस पर नवनिर्वाचित नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष अंजूलिका शैलेंद्र सिंह ने पानी निकासी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अपने नगर पालिका स्टाफ को दिए एवं सफाई व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश देकर आगामी दिनों में परिषद की बैठक में विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।जिससे दोबारा ऐसी समस्याएं नगर पालिका क्षेत्र में उत्पन्न नहीं हो।उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी है तो उसे मेरे समक्ष लाए परिषद के समक्ष लाएं जिससे व्यवस्थाएं सही की जा सके।काफी जगह जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसकी माकूल व्यवस्था की जाए जिससे दोबारा जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डो का निरीक्षण भी किया जिसमें वार्ड क्रमांक 1 जहां से स्वयं व पार्षद भी हैं और अध्यक्ष भी हैं इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद संजय चौधरी उर्फ डॉक्टर के साथ वार्ड का निरीक्षण, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद गणेश रौतेल के साथ वार्ड का निरीक्षण, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अनिल कुमार पटेल के साथ वार्ड का निरीक्षण, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद मुन्नीबाई कोल के साथ वार्ड का निरीक्षण, वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण कुमार सिंह चंदेल के साथ वार्ड का निरीक्षण, वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सुनीता राधिका जयकिशन बियानी के साथ वार्ड का निरीक्षण, वार्ड 13 की पार्षद एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी के साथ वार्ड का निरीक्षण एवं वार्ड 15 के पार्षद सुभाष पटेल के साथ वार्ड का निरीक्षण किया सभी वार्डों में पार्षदों ने उपस्थित रहकर अपनी वार्ड की समस्याओं को सामने रखा एवं उसके निराकरण की मांग की।लगातार दो दिनों की बारिश से पूरा जीवन यापन अस्त व्यस्त हो गया।सभी लोगों ने उपस्थित होकर वस्तु स्थिति का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए कई जगह वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
0 Comments