Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

छग.मे शराबबंदी को लेकर राहुल गांधी से मिलने पैदल निकल पड़ा संजय कहां समाज और घर दोनों बर्बाद हो रहे

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के यदुनंदन नगर में रहने वाले संजय आयल सिंघानी छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनता से किए गए वादे पूरे न करने उन वादों का अमल कराने को लेकर बिलासपुर से पैदल यात्रा कर राहुल गांधी से मिलने दस जनपथ दिल्ली जा रहे हैं जो मंगलवार को अनूपपुर से निकले एवं पत्रकारों से रूबरू हुए।खास बात यह है कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर पैदल यात्रा कर रहे हैं। गांधी जी की तरह चश्मा,धोती,हाथों में लाठी और बदन में एक कपड़ा लपेटे हुए वे चल रहे हैं।पत्रकारों से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ मे शराबबंदी की मांग कर रहे संजय आयल सिंघानी ने बताया कि वह राज्य सरकार से पिछले 2 साल से प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग कर रहे हैं,लेकिन राज्य सरकार उनकी मांग को दरकिनार कर रही है।उन्होने बताया कि उसने 2 साल पहले भी धरना आंदोलन शुरू किया था भूख हड़ताल भी किया था।उस समय प्रदेश के पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के भाई अजय श्रीवास्तव ने उनकी भूख हड़ताल समाप्त करवाई थी। उन्होंने संजय की मुलाकात रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करवाई थी। संजय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनसे पूर्ण शराबबंदी की अपनी मांग रखी थी। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वो शराबबंदी की रूपरेखा तैयार करने के बाद सारी व्यवस्था कर पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करेंगे।

शराब से समाज और 
घर दोनों होते है बर्बाद


संजय आयल सिंघानी ने बताया कि उनके आंदोलन के पीछे का मुख्य कारण है कि शराब पीने से जहां व्यक्ति खुद मौत के मुंह तक पहुंचता है, वहीं उसका घर भी बर्बाद हो जाता है। शराब की वजह से समाज भी बर्बाद हो जाता है। युवक नशे की लत में कई गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं। उनका भविष्य भी खराब होता है। सरकार पूर्ण शराबबंदी कर दे तो छत्तीसगढ़ पूरे देश में ऐसा प्रदेश होगा, जहां के लोग संपन्न और सुखी होंगे।

Post a Comment

0 Comments