(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जल शक्ति अभियान के तहत जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के विभिन्न कार्यों का जायजा केन्द्रीय दल भारत सरकार द्वारा निरीक्षण कर लिया गया। भारत सरकार के किसान कल्याण एवं कृषक विकास नई दिल्ली के उप सचिव वित्त सुशील पाल गहलोत तथा नेलोफर वैज्ञानिक सीजीडब्ल्यूबी नागपुर द्वारा 22 से 24 अगस्त तक जिले में जल शक्ति अभियान के तहत किए गए कार्यों के निरीक्षण के तहत 22 अगस्त को कलेक्ट्रेट में बैठक उपरांत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत जमुड़ी के ग्राम डिड़वापानी में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। इसके बाद जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत जीलंग एवं कोहका के ग्राम गोगा में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण व उपयोगकर्ता समूह के सदस्यों के चर्चा की गई। तत्पष्चात् केन्द्रीय दल के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत लीला, बेनीबारी, करनपठार में निर्मित स्टॉप डेम, चेक डेम, बोल्डर वाल, गेबियन संरचना का निरीक्षण किया गया। 23 अगस्त को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत हर्राटोला, बरसोत एवं पोंड़की ग्राम पंचायतों के पुष्कर धरोहर कार्यों का निरीक्षण एवं उपयोगकर्ता समूहों से चर्चा की गई। इसके उपरांत ग्राम पंचायत भेजरी में पौधरोपण एवं प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करते हुए स्वसहायता समूह के सदस्यों के साथ परिचर्चा की गई। तत्पष्चात् दल द्वारा ग्राम पंचायत किरगी में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का निरीक्षण किया गया। दल द्वारा जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी एवं मौहरी में कैच दा रैन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री ए.के. एक्का, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा रावेन्द्र पटेल, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उप यंत्री मौके पर मौजूद रहे। दल द्वारा 24 अगस्त को जनपद पंचायत अनूपपुर एवं कोतमा के जल संरचनाओं के कैच द रैन कार्यों का निरीक्षण किया जावेगा।
0 Comments